पाठकों की राय

पाठकों द्वारा पुस्तक को पढने के बाद वो हमें मेल करके हमारा उत्साहवर्धन भी करते हैं.
पेश है कई पाठकों में से चंद पाठकों की प्रतिक्रया.


  •  प्रो0 राजकिशोर सिंह, लखनऊ
यह पुस्तक वास्तव में गागर में सागर के समान है जो शेयर बाजार की जटिलतम शब्दावलियों को बड़ी ही आसानी से हमें समझा दिया.

  •  Indian Investor Ltd.,  Mumbai
आपकी पुस्तक वास्तव में स्टॉक मार्किट के खिलाड़ियों के लिए नायाब तोहफा है. हमारे सभी क्लाइंट को आपकी पुस्तक बेहद पसंद आयी.  हम अपने सभी क्लाइंटों को सिर्फ आपकी ही पुस्तक पढने की सलाह देते हैं. 

  •  रियाज अहमद, बंगलौर [ ahmad.riyaz40@yahoo.com ]
मैं शेयर बाजार में लगातार नुकसान उठा रहा था. किन्तु इस पुस्तक को पढने के बाद से मैंने ना सिर्फ अपने घाटे को रिकवर किया है बल्कि अपने निवेश का15 से 20 प्रतिशत आमदनी हरमाह आसानी से कमा लेता हूँ.  

  •  कौशल पाल, जबलपुर [ kpal5@india.com ]
मैंने काफी कम समय में ही शेयर बाजार से इंट्रा डे खेल कर काफी आमदनी हासिल की जिस से मैंने जबलपुर में रिहायशी जमीन भी ले लिया. इस पुस्तक ने शेयर बाजार के ट्रिक्स को समझने के लिए मुझे काफी मदद की. 

  •  जितेन्द्र सिंह चौहान , जयपुर,  राजस्थान [jschauhan1978@mail.com ]
मैं एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हूँ. मैंने कभी भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट नहीं किया था, क्यों कि मुझे इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. किन्तु मेरे पुत्री ने आपकी पुस्तक मुझे दी. आपकी पुस्तक को मैं लगातार  दो बार पढ़ा. इसके बाद मुझे शेयर बाजार के बारे में काफी जानकारी मिली और मैंने अपना खाता खुलवा लिया. मैंने शेयर बाजार में डरते हुए कदम रखा , लेकिन आपकी पुस्तक की बदौलत मैंने शेयर बाजार में 40 हजार रूपये से मात्र 5 महीने में 90 हजार रूपये कमा लिए.

  • रूबी, चंडीगढ़
मैं एक स्कुल में शिक्षिका हूँ. मुझे इस पुस्तक से शेयर बाजार की सही जानकारी मिली , उसके बाद मैंने भी शेयर बाजार में निवेश करने शुरू कर दिया. एक वर्ष में ही मुझे शेयर बाजार से इतनी अच्छी इनकम हुई कि अब मैं अपना खुद का एक छोटा सा स्कुल खोलने जा रही हूँ. मेरे इस सफलता में इस पुस्तक का अहम् योगदान है.

  • ब्रजेश ढनेचा, लुधियाना
सौरभ जी, आपने शेयर बाजार के ऊपर जो पुस्तक लिखी है वो जबरदस्त है. मेरे कई मित्रों ने भी इस पुस्तक को पढ़ा और काफी बड़ाई की है.

  • किरोन मुखर्जी, कोलकोता
मैंने एक साधारण हाउस वाइफ हूँ. पति एक प्राइवेट फर्म में सुपरवाईजर हैं. मेरे पति ने ही इस पुस्तक को मांगा कर मुझे दिया. मैंने इस पुस्तक को पढ़ा और अपने खाली समय में घर के मामूली बचत की राशि को शेयर बाजार में लगाना शुरू किया. कुछ ही दिनों में शेयर बाजार के जरिये मैं लगभग 5000 रूपये हर माह आमदनी कमा लेती हूँ. हर हाउस वाइफ को अपने बचत के कुछ पैसे को शेयर बाजार में लगाने की सलाह दूंगी.

  • मुस्ताक अंसारी, हैदराबाद
शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट की सही जानकारी मुझे इसी पुस्तक से ही मिली, वरना ब्रोकर लोग तो मेरे पैसों को डूबा ही चुके थे.

  • डॉ प्रसून , पटना
डाक्टरी के पेशे के दौरान समय नहीं मिलता कि दो तीन घंटे रोज ब्रोकर के ऑफिस में जा कर शेयर बाजार की पेचदिगियों को समझ पाऊं. लेकिन इस पुस्तक को पढने के बाद अब खुद ही ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग कर रहा हु. ये पुस्तक सचमुच में काफी बेहतर है जो सरल भाषा में ही सारी बातों को समझा देती है.


  • Mr. Rajiv Kumar Singh, Mihijam

After reading i found that Your written  book is '' gaagar me saagar" for gaining  fundamental knowledge in share market.
Basic given for future & option is marvelious .Only who has depth knoledge of this (f&o) can write this type of book. Example given for each topic is very helpfull for basic traspariency of each topic.

  • भावना जोशी, वाराणसी
यह पुस्तक वाकई काफी अच्छी है, मैं गृहणी हूँ, और मैं इस पुस्तक को पढ़ कर हर माह दो -ढाई हजार रूपये लगा कर उसे चार-पांच हजार रूपये बना लेती हूँ.

  • विमलेश पासवान 
मैं बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत हूँ. स्टॉक मार्किट मेरे समझ के समझ के बाहर की छीज थी. साहब लोगों को स्टॉक बाजार में पैसा लगाते देख कर मेरे मन में भी स्टॉक बाजार में पैसा लगाने का आईडिया आया. एक सहयोगी मित्र ने नेट पर आपकी पुस्तक सर्च किया तो मैंने इसे लिया. सचमुच इस पुस्तक को पढने के बाद स्टॉक मार्किट को समझना अब कोई मुश्किल बात नहीं रही. और आज मैं स्टॉक मार्किट के जरिये अच्छा खासा कमा रहा हूँ.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------



आप भी पुस्तक पढने के बाद अपनी राय या सुझाव हमें अवश्य भेजें.

 हमारा ईमेल है -  saurabh.writer@rediffmail.com