आज के समय में भारतीय स्टॉक मार्केट ना केवल पुराने निवेशक के बचत को लम्बे वक़्त तक निवेश करने का माध्यम है, बल्कि लाखों युवक, युवतियाँ, गृहणियाँ, छात्र, छोटे व्यापारी, सरकारी कर्मचारी , स्कुल टीचर , रिटायर्ड बुजुर्ग, छोटे से छोटे बिजनस करने वाले लोग स्टॉक मार्केट के जरिये इंट्राडे कारोबार कर रोजाना हजारों रूपये की कमाई कर रहे हैं, चाहे बाजार में तेजी रहे या मंदी। नयी सरकार के आने के बाद से तो शेयर बाजार में और भी अधिक उत्साह है और छोटे निवेशक भी आराम से कमाई कर रहे हैं। कुछ लोग शेयर बाजार में पैसे लगाना जोखिम भरा कार्य मानते हैं। जबकि वास्तविकता तो यह है कि शेयर बाजार में पैसे लगाना बेहद ही सरल और लाभदायक बिजनस है। शेयर बाजार के जरिये आप अपनी पूंजी का 15 से 20 प्रतिशत मुनाफ़ा प्रत्येक माह कमा सकते हैं। आज भारत में करीब 1.5 करोड़ व्यक्तियों के आमदनी का जरिया शेयर बाजार में कारोबार है। तो आप पीछे क्यों रहें?
भारतीय शेयर बाजार में किस कदर तेजी आ गयी है जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कई सारे विशेषज्ञों ने भारतीय शेयर बाजार को अगले एक साल में दोगुना हो जाने की आशा की है. प्रमुख वेबसाइट rediff.com और economicstimes.com के दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप खुद भी इन विशेषज्ञों की रिपोर्ट पढ़ सकते हैं। तो आप कमाई के इस शानदार मौके को चुक तो नहीं रहे हैं?
अब तो शेयर बाजार के हर पल की जानकारी टेलीविजन पर कई चैनलों के द्वारा हर वक्त प्रसारित हो रही है. यदि आप शेयर बाजार की जानकारी रखेंगे तो घर बैठे ही टीवी देखते हुए ही हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं। कहीं जाने की जरूरत भी नहीं। तो अब आप शेयर बाजार से कमाई से दूर क्यों रहें?
"करें शेयर बाज़ार में कारोबार", ANG Publication द्वारा नवीनतम प्रकाशित पुस्तक है. जो भारतीय शेयर बाज़ार में लाभदायक कारोबार करने के लिए सरल हिन्दी भाषा में सर्वश्रेष्ठ गाइड है। इस पुस्तक के लेखक स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ, श्री सौरभ कुमार सिंह (MBA) हैं।
105 पेज की इस पुस्तक में शेयर बाज़ार के लगभग हर पहलु पर प्रकाश डालते हुए उन तमाम ट्रिक का विवरण दिया गया है जिस से कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में बड़े ही आसानी से एवं कम पूंजी के जरिये ही अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इस पुस्तक में उन तमाम पहलुओं को बताया गया है जिसके जानने के बाद आप
आसानी से जान सकते हैं कि आज कौन सा शेयर का भाव बढ़ने - घटने वाला है.
इस पुस्तक के महत्वपूर्ण बिंदु निम्लिखित हैं -
- National Stock Exchange का परिचय
- Bombay Stock Exchange का परिचय
- NIFTY
- SENSEX
- शेयर बाज़ार में कारोबार शुरू करने का तरीका (The Process of Start Trading In Stock Market)
- शेयर बाज़ार में बिना पूंजी लगाए हर दिन 1000-1200 रु० तक की निश्चित कमाई का तरीका (How To Earn Rs. 1000-1200 Daily Without Investment In Shares By Intraday Trading)
- शेयर बाज़ार से मासिक आमदनी कमाने के तरीके (Get Monthly Income From Stock Market)
- कमाई देने वाले शेयर को पहचानने के तरीके (The Method Of Recognize Profitable Shares)
- चढ़ते हुए शेयर बाज़ार में लाभ कमाने के तरीके (Take Profit In Increasing Market)
- गिरते हुए शेयर बाज़ार में लाभ कमाने के तरीके (Take Profit In Decreasing Market)
- भारतीय स्टॉक मार्केट से ऊँचे लाभ कमाने के सरल टिप्स (Easy Tips To Gain High Profit From Indian Stock Market)
- शेयर बाज़ार में किसी भी शेयर का भाव का पूर्वानुमान लगाने के तरीके (Method Of Price Prediction Of Shares)
- कैश मार्केट से कमाई (Profit From Cash Market)
- वायदा कारोबार से कमाई (Profit From Future Market)
- NIFTY Future का लाभप्रद कारोबार
- Mini NIFTY Future का लाभप्रद कारोबार
- कॉल एवं पुट ऑप्शन में लाभ कमाने के तरीके (The Method Of Profit In Call & Put Option)
- शेयर बाजार के कारोबार में बरती जाने वाली सावधानियां
- शेयर बाजार के उठापटक से लाभ कमाने के तरीके
- शेयर बाज़ार में कारोबार के दौरान होने वाली प्रमुख शब्दावलियों का अर्थ एवं उसके उपयोग (Meaning Of Famous Words And Terms In Stock Market And Their Uses)
- स्टॉक ब्रोकिंग कम्पनी का फ्रेंचाइजी कैसे खोलें (Open Franchisee Of Stock Broking Company)
- स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियों में जॉब के अवसर एवं उन्हें पाने के तरीके. (Job In Stock Broking Company)
- स्टॉक मार्केट में कैरियर बनाने के तरीके (Career In Stock Market)
- And Many Other Subjects.....
इन सब के अलावा भी इस पुस्तक में ऐसी बहुत सारी जानकारियाँ इतनी सरल भाषा में दी गयी हैं जिससे हाई स्कुल उत्तीर्ण व्यक्ति भी शेयर बाज़ार के कारोबार को आसानी से समझ कर शेयर बाज़ार से धन कमा सकते है । अब तक देश के कोने कोने से हजारों पाठकों ने इस पुस्तक को मंगवाया है और लाभान्वित हुए हैं।
आप इस पुस्तक को पढ़ते ही एक डीमैट अकाउंट खुलवा लीजिये।
फिर महज 1000 - 1200 रूपये लगा कर पुस्तक में दिए हुए निर्देशों के अनुसार शेयर बाजार में कारोबार शुरू कर दीजिये। फिर जब लाभ होने लगे तो उसी लाभ के पैसों से ही कारोबार बढ़ाते जाइए। आपका लाभ और भी अधिक बढ़ता जायेगा।
आप शेयर बाजार की ट्रिक को एकबार समझ लेंगें तो आप भी शेयर बाजार के विशेषज्ञों की तरह कमाई कर सकते हैं। गुजरात और मुंबई में तो ऐसे उदाहरणों की कमी ही नहीं है जिसमे 3 - 4 वर्ष पूर्व अत्यंत साधाराण आर्थिक स्थिति वाले लोगों ने महज एक - दो हजार की राशि लगा कर शेयर बाजार में निवेश कर कमाना शुरू किया और उसी की कमाई को फिर से निवेश करते करते आज वही लोग शेयर बाजार में करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं।
आप इस पुस्तक को पढ़ते ही एक डीमैट अकाउंट खुलवा लीजिये।
फिर महज 1000 - 1200 रूपये लगा कर पुस्तक में दिए हुए निर्देशों के अनुसार शेयर बाजार में कारोबार शुरू कर दीजिये। फिर जब लाभ होने लगे तो उसी लाभ के पैसों से ही कारोबार बढ़ाते जाइए। आपका लाभ और भी अधिक बढ़ता जायेगा।
आप शेयर बाजार की ट्रिक को एकबार समझ लेंगें तो आप भी शेयर बाजार के विशेषज्ञों की तरह कमाई कर सकते हैं। गुजरात और मुंबई में तो ऐसे उदाहरणों की कमी ही नहीं है जिसमे 3 - 4 वर्ष पूर्व अत्यंत साधाराण आर्थिक स्थिति वाले लोगों ने महज एक - दो हजार की राशि लगा कर शेयर बाजार में निवेश कर कमाना शुरू किया और उसी की कमाई को फिर से निवेश करते करते आज वही लोग शेयर बाजार में करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं।
- Price Of Book - Rs. 50/- Only
- Delivery Charge - Rs. 50/-
इस पुस्तक को खरीदने के लिए आपको आर्डर के पहले ही भुगतान करना होगा. 'Cash On Delivery' की सुविधा अभी हमारे पास नहीं है.
आप पुस्कत की कीमत और डाक खर्च का भुगतान निम्न तरीकों से कर सकते हैं.
आप पुस्कत की कीमत और डाक खर्च का भुगतान निम्न तरीकों से कर सकते हैं.
(2) आप Paytm के द्वारा भी हमारे Paytm खाते में 100/- रूपये की राशि भेज सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल पर Paytm App डाउनलोड करें और बेहद ही सरल व बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 100/- रूपये हमारे Paytm खाते में भेज सकते हैं। यदि आपके पास Paytm की सुविधा नहीं है तो अपने किसी सम्बन्धी या मित्र के Paytm खाते से भी हमारे Paytm पर पैसे भेज सकते हैं.
-------------अथवा ---------------------------
(3) आप Google Pay के द्वारा भी हमारे Google Pay खाते में 100/- रूपये की राशि भेज सकते हैं।
इसके लिए आप अपने मोबाइल पर Google Pay App डाउनलोड करें और बेहद ही सरल व बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 100/- रूपये हमारे Google Pay खाते में भेज सकते हैं।
यदि आपके पास Google Pay की सुविधा नहीं है तो अपने किसी सम्बन्धी या मित्र के Google Pay खाते से भी हमारे Google Pay पर पैसे भेज सकते हैं.
-------------अथवा ---------------------------
प्रत्येक बुधवार और शनिवार को पुस्तक भारतीय डाक के रजिस्टर्ड पैकेट द्वारा पाठकों को भेज दी जाती है। हमारे यहाँ से पुस्तक भेजने के बाद कम से कम दस दिन के बाद पुस्तक आपको आपके पते पर मिल जाएगी।
आप पुस्तक सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी उपरोक्त E mail ID पर E mail के जरिये प्राप्त कर सकते हैं। या मोबाइल अथवा Whatsapp के द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं।
इस पुस्तक को सिर्फ भारतीय डाक के रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के द्वारा ही भेजी जाती है। कुरियर की सेवा अभी उपलब्द्ध नहीं है।
BEST OF LUCK...